सरगुजा : जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई. बच्चे को भी गंभीर रूप से घायल किया गया है. पुलिस को पहले ...
सरगुजा : जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई. बच्चे को भी गंभीर रूप से घायल किया गया है. पुलिस को पहले जंगल में युवती की लाश मिली. जिसकी पुलिस जांच कर ही रही थी इसी दौरान लब्जी गांव में युवक की हत्या की बात सामने आई. जांच के दौरान पता चला कि दोनों पति पत्नी है. डेढ़ साल के मासूम की हालत गंभीर है.
उदयपुर थाना क्षेत्र में मुटकी के जंगल में युवती का शव देखा गया है.सूचना के बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव की शिनाख्त उर्मिला यादव उम्र 23 वर्ष हुई है. युवती की लाश एक छोटे पेड़ से बंधी हुई है. चेहरे से काफी खून बहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का मामला मान रही है.
युवती के पति की हत्या लब्जी गांव में कर दी गई. पत्नी को 40 किलोमीटर दूर ले जाकर उदयपुर के जंगल में मारा गया है. फिलहाल पुलिस इस डबल मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने का प्रयास कर रही है. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.