*त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान/वातानुकूलित कोच की सुविधा बिलासपुर, रायपुर। असल बात न्यूज़।। अब सभी ट्रेनों का परिचा...
*त्यौहारों के दौरान 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान/वातानुकूलित कोच की सुविधा
बिलासपुर, रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
अब सभी ट्रेनों का परिचालन नियमित होता जा रहा है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों का शत-प्रतिशत परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कवि संकट लॉकडाउन के दौर में कई गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
कोविड-19 संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया था । उस समय देश के अलग-अलग स्थानों पर फंसे प्रवासियों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया तथा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया । जैसे-जैसे संक्रमण कम होता गया, यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई गई । कोविड के प्रभाव में कमी आने के बाद ट्रेनों का संचालन पूर्ववत किया जा रहा है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें जो कि, कोरोनाकाल के दौरान बंद की थी उन्हें शुरू कर दिया गया है । कोरोना के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपनी तथा यहाँ से गुजरने वाली 343 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता था । इन ट्रेनों में 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन तथा 143 पैसेंजर/लोकल ट्रेनें शामिल है । वर्तमान में सभी 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 127 पैसेंजर लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है । शेष पैसेंजर ट्रेनों की आक्युपेन्सी अत्यंत कम होने के कारण परिचालन में नहीं हैं ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्यौहारों के समय में यात्रियों को अधिक से अधिक आरक्षित सीट/बर्थ उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान में 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान एवं वातानुकूलित कोचों का प्रावधान किया गया है । इसके साथ ही दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो एसी थ्री एवं दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त कोच की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराई गई है । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 05755/05756 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के सभी 05 स्लीपर कोचों को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है । इससे यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी । यात्रियों के लिए सुरक्षित, संरक्षित एवं सुविधायुक्त रेल परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए आधारभूत संरचना में निरंतर वृद्धि की जा रही है ।