दुर्ग । असल बात न्यूज़।। कृषक सेवा सहकारी समितियों के दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में नवमनोनीत सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला पंचायत अ...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
कृषक सेवा सहकारी समितियों के दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में नवमनोनीत सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया है।जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेंद्र यादव सहित प्रभारियों की उपस्थिति में आयोजित संक्षिप्त समारोह में समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षो ने पदभार ग्रहण किया। श्रीमती यादव सहित प्रभारियों ने नवनियुक्त अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी मिलने पर नवनीत अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
राज्य सरकार के द्वारा जिले में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लगभग पंद्रह सोसायटियों में अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है। समितियों की कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह नियुक्तियां की गई हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में सरकार की घोषणा के अनुसार आगामी एक नवंबर से धान की खरीदी शुरू होने जा रही है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों का हित जुड़ा हुआ है। इसे मंडी समितियों के माध्यम से पूर्ण किया जाना है। ऐसे में नव मनोनीत अध्यक्षों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है।
नव मनोनीत अध्यक्षों में दिवाकर गायकवाड को वृहताकार सेवा सहकारी समिति उतई, खिलेंद्र निर्मलकर को सेवा सहकारी समिति चंदखुरी, राकेश बेलचंदन को सेवा सहकारी समिति तिरगा, नंद कुमार सेन को वृताकार सेवा सहकारी समिति नगपुरा, रोहित साहू को सेवा सहकारी समिति रसमड़ा, बीरबल ठाकुर को सेवा सहकारी समिति रिसामा, धर्म साहू को सेवा सहकारी समिति निकुम, श्री नारायण जिलेवार को सेवा सहकारी समिति कुथरेल, भरत लाल चंद्राकर को सेवा सहकारी समिति कोडिया, देवी प्रसाद देशमुख को सेवा सहकारी समिति अलबरस, गुहाराम देशमुख को सेवा सहकारी समिति कोलिहापुरी, कृष्णा निषाद को सेवा सहकारी समिति मचानदूर, राजेश साहू को सेवा सहकारी समिति बोरीगारका, तथा प्रकार को सेवा सहकारी समिति अंडा का अध्यक्ष बनाया गया है।
नव मनोनीत अध्यक्षों ने अपना पदभार अपने सोसायटी में ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेंद्र सहित मंत्री प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख ,योगिता चंद्राकर ,देवेंद्र देशमुख झमित गायकवाड़ रूपेश देशमुख पिलेश्वर साहू ,रिवेंद्र यादव प्रदीप चंद्रकार ,तारकेश्वर चंद्राकर ,भीष्म हिरवानी प्रभारी बनाये गये जिनके द्वारा समितियों में किसानों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करवाया गया।
सभी नवनियुक्त अध्यक्षो ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भुपेश बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक व केबिन मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने तथा किसानों के हित में काम करने की बात की।