रायपुर/ बीरगांव रावांभाठा स्थित खेल मैदान में 5 दिवसीय रामलीला का आयोजन सनातन धर्म उत्सव समिति बीरगांव के द्वारा किया गया है जिसमें रोजान...
रायपुर/ बीरगांव रावांभाठा स्थित खेल मैदान में 5 दिवसीय रामलीला का आयोजन सनातन धर्म उत्सव समिति बीरगांव के द्वारा किया गया है जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में लोग लीला देखने पहुंच रहे हैं वही यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लीला का सीधा प्रसारण किया जा रहा है लोगों द्वारा लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से देखा जा रहा है साथ ही लीला की तारीफ भी की जा रही है।
आज तीसरे दिन राम वनवास और केवट संवाद की लीला दिखाई गई राम वनवास की लीला के दौरान लोगों के आंखों में आंसू नजर आए जिस तरह से कलाकारों द्वारा किरदार निभाया गया।
वह लोगों के ह्रदय तक पहुंचा और लोग अपने आप रोक नहीं पाए जिस तरह से दशरथ श्री राम के विलाप में तड़प रहे थे वह काफी कष्टकारी था। जैसे-जैसे प्रतिदिन लीला आगे बढ़ते जा रही है लोगों की भीड़ और बढ़ती जा रही है बीरगांव के साथ-साथ आसपास के लोग भी लीला देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।