Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आग की लपटों से घिरा कॉम्प्लेक्स

  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखक...

Also Read

 


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर बगल में रहने वाले लोग दहशत में मकान छोड़कर छत में चढ़ गए। इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल की मदद से आग को काबू में करने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे के भीतर तीन दमकल की मदद से आग को काबू में कर लिया गया। यहां मिरर और ऑयल कुलेंट गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा व्यवसायी हैं। उनकी जरहाभाठा मंदिर चौक के स्थित सुभाष कॉम्प्लेक्स में हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है। इसके साथ ही उनका कांच के सामानों का भी व्यवसाय है। कॉम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल में उनका गोदाम है, जहां कांच के सामानों के साथ ही ऑयल कुलेंट रखा था।

सोमवार की रात करीब 9 बजे वे दुकान और गोदाम बंद कर अपने घर चले गए थे। तभी रात करीब 10.30 बजे गोदाम से आग की तेज लपटों के साथ धुएं का गुबार उठते दिखा। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस मौके पर पहुंची, तब गोदाम की खिड़कियों से आग का गुबार निकल रहा था। आरक्षक केशव मार्को ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराया। पूरे इलाके की बिजली बंद कराने के बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। तब तक वहां फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई थी। इसके बाद आग को काबू में करने का प्रयास शुरू किया गया। इस दौरान धुएं की वजह से जवानों को परेशानी हो रही थी।

गोदाम में लगी आग का धुआं दूसरे हिस्सों में भी भरने लगा था, जिसके कारण कॉम्प्लेक्स के बाजू में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। आग की लपटें घरों तक पहुंचने और धुआं भरने के कारण लोग आनन-फानन में घर छोड़कर छत में चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।