नयी दिल्ली. सेना ने पूर्वोत्तर के उग्रवादी गुटों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट के उस दावे को फर्जी करार दिया है ज...
नयी दिल्ली. सेना ने पूर्वोत्तर के उग्रवादी
गुटों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट के उस दावे को
फर्जी करार दिया है जिसमें उन्होंने गत 21 अक्टूबर को सेना के उन्नत हल्के
हेलिकॉप्टर को अरूणाचल प्रदेश में मार गिराने का दावा किया है।
उग्रवादी गुटों ने एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि उसके कैडर ने घात
लगाकर सेना के इस हेलिकॉप्टर को गिराया है। सेना ने इसका खंडन करते हुए कहा
है कि यह दावा फर्जी है।
उल्लेखनीय है कि गत 21 अगस्त को सेना का उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर अरूणाचल
प्रदेश के दुर्गम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में
पांच सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी थी।