भिलाई । असल बात न्यूज़।। ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप का आयोजन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक विशाखापट्टनम में किया जा रहा है । इंदिरा गांधी शासकीय...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप का आयोजन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक विशाखापट्टनम में किया जा रहा है । इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एएनओ सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने जानकारी दी की कैडेट कैप्टन अरविंद चंदेल का टेंट पिचिंग व सब्जेक्ट तथा एल कैडेट देवेंद्र वर्मा का शिप मॉडलिंग कंपटीशन प्रतियोगिता में चयन हुआ है दोनों कैडेट्स एमपी और सीजी डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करेंगे महाविद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।