धर्मशाला. भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी छोड़ दी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये धर्मशाला से न...
धर्मशाला. भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी छोड़ दी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये धर्मशाला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन नैहरिया और पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक विशाल नैहरिया और इन दोनों नेताओं की दावेदारी को दरकिनार करते हुये ओबीसी नेता राकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है ।