रायपुर,दुर्ग । असल बात न्यूज़।। सदियों पुरानी मान्यता है कि बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिख जाता है तो, उस साल फसल काफी अच्छी होती ह...
रायपुर,दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
सदियों पुरानी मान्यता है कि बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिख जाता है तो, उस साल फसल काफी अच्छी होती है, खुशहाली बढ़ती है और समृद्धि रौनक बढ़ती जाती है। कहा जाता है इंद्रधनुष से आशीर्वाद के रूप में खेतों में पानी की अमृत बूंदे गिरती हैं और यह समृद्धि लेकर आती है। जितना तेज सुनहरा चमकदार इंद्रधनुष होता है समृद्धि उतनी ही बढ़ती है।
इस साल अभी भी रह-रहकर खंड वर्षा के रूप में बारिश हो रही है। आज भी दोपहर में जगह-जगह भारी बारिश हुई उसके बाद आसमान में तेज चटकदार इंद्रधनुष दिखा। खेतों में काम कर रहा है जिनके समय में इसे देखा उनके चेहरे पर मुस्कान,चमक बढ़ गई। किसानों ने इंद्रधनुष को प्रणाम किया और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा है।