रायपुर । असल बात न्यूज़।। एक समय बेहतर गुणवत्ता और उत्कृष्ट प्रदर्शन की पहचान रखने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यों की गुणवत्ता में क...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
एक समय बेहतर गुणवत्ता और उत्कृष्ट प्रदर्शन की पहचान रखने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यों की गुणवत्ता में कमी की शिकायतें बढ़ती जा रही है। यहां के अधिकारी कर्मचारी वेतन भत्ते में बढ़ोतरी और अधिक बोनस चाहते हैं लेकिन जैसी खबर है संयंत्र के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आने की शिकायतें बढ़ती जा रही है। अभी संयंत्र के खिलाफ रेल प्रशासन ने खुलकर शिकायत की है। रेलवे की शिकायत है कि संयंत्र प्रबंधन रैक की अनलोडिंग तक समय पर नहीं कर पा रहा है। रेलवे रैक को संयंत्र के भीतर काफी देर तक रोका जा रहा है।
ऐसा लग रहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र अब हर मामले में पिछड़ता जा रहा है। इस में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या अब घटकर लगभग 5 गुना से कम हो गई है। सामुदायिक सेवा का काम शायद ही कहीं किया जा रहा होगा। संयंत्र के ज्यादातर क्वार्टरो के खाली हो जाने पर उन में अवैध कब्जा होता जा रहा है जिसे रोक पाने में संयंत्र प्रबंधन पूरी तरह से असफल साबित हुआ है। वही क्वार्टरो की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है जिससे टाउनशिप की रौनक बिगड़ गई है।
अब रेलवे ने संयंत्र प्रबंधन के कामों की खुलकर शिकायत की है। संयंत्र को प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोयले की जरूरत पड़ती है। यह कोयला दूर-दूर के स्थानों से यहां आता है। कोयले का आयात भी किया जाता है। इन सबको रेलवे के द्वारा उस तक पहुंचाया जाता है। रेलवे के द्वारा अधिकृत तौर पर कहा गया है कि संयंत्र में रैक की समय पर अनलोडिंग होना बंद हो गया है। इससे रेलवे के रैक को संयंत्र के भीतर काफी अधिक देर तक रोक कर रखा जा रहा है। रेलवे ने सेल प्रबंधन के खिलाफ, सार्वजनिक तौर पर खुले रूप से यह पहली बार ऐसी बड़ी शिकायत की है क्योंकि अनलोडिंग में देरी से रेलवे को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रेलवे के द्वारा शिकायत करते हुए कहा गया है कि संयंत्र में विजाग से लदी एक कोयला रेक को उतारने, खाली करने में 24 घंटे से अधिक का समय लगा। 38 घंटे के बाद भी उसी बंदरगाह से अन्य कोयला रेक अनलोडिंग के अधीन है। संयंत्र के कार्यों की ऐसी हालत हो गई है। इस तरह के कार्य के प्रदर्शन से भिलाई इस्पात संयंत्र को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।अपने खराब अनलोडिंग प्रदर्शन के कारण भिलाई स्टील प्लांट को कम उत्पादन के साथ-साथ विलंब शुल्क के दोहरे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह का खराब उतराई प्रदर्शन न केवल भिलाई स्टील प्लांट के लिए बल्कि अन्य रेलवे ग्राहकों के लिए भी रेक की उपलब्धता को प्रभावित करता है। रेलवे ने तेजी से उतराई को प्रोत्साहित करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र पर दंडात्मक विलंब शुल्क लगाया है। खाली समय के बाद अपने रेकों को रोकने के लिए संयंत्र रेलवे को करोड़ों रुपये का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है।
भिलाई स्टील प्लांट में कच्चे माल की कमी के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र में रेलवे रेक की खराब रिलीज जारी है।आयातित कोयले, लौह अयस्क आदि जैसे कच्चे माल की कमी के कारण बीएसपी अपनी पूर्ण उत्पादन क्षमता पर नहीं चल रहा है। हालांकि, रेलवे रेक को अनलोडिंग के अभाव में लंबे समय तक प्लांट के अंदर लगातार रोके रखा जा रहा है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता