जम्मू: केंद्रीय मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. इसी बीच जम्मू के उदयवाला में जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोह...
जम्मू: केंद्रीय मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. इसी बीच जम्मू के उदयवाला में जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया. DG जेल हेमंत के लोहिया का शव उनके घर पर मिला. उनकी गला रेतकर हत्या की गई. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले हैं. आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. यह संगठन पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में एक्टिव है और आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है.
बताया जा रहा है कि लोहिया उदयवाला में दोस्त के घर पर थे. उनके साथ उनका नौकर यासिर भी मौजूद था. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि नौकर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. इसके बाद वह फरार हो गया. यासिर जम्मू कश्मीर के रामबन का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या की गई है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.