नई दिल्ली . आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे अहम दौर शुरू होने वाला है। 16 अक्टूबर से ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के मुकाबले खेले जा रहे हैं...
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे अहम दौर शुरू होने वाला है। 16 अक्टूबर से ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के मुकाबले खेले जा रहे हैं और 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं 22 अक्टूबर को दूसरा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। सुपर-12 के मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने प्रिडिक्ट किया है कि कौन सा बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा।