चौकी स्मृतिनगर क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ खेलने वाले के विरूद्ध कार्यवाही भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्मृति नगर थाना क्षेत्र में 4 लोगों को ज...
चौकी स्मृतिनगर क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ खेलने वाले के विरूद्ध कार्यवाही
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्मृति नगर थाना क्षेत्र में 4 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया है। और ऑफिस के पास से लगभग ₹49 हजार रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई है। पता चला है कि अलग-अलग क्षेत्रों से यह लोग जुआ खेलने यहां पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की पेट्रोलिंग अभियान कार्यवाही के दौरान आरोपी 1. रोषन साहू पिता षिव कुमार साहू उम्र 30 साल सा. जुनवानी पेट्रोल पंप के पीछे चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला 2. जी.वेंकट पिता तृप्तैया उम्र 59 साल सा. सेक्टर 05, सड़क 01, क्वा.नं. 1/3 भिलाई थाना 3. मोहन यादव पिता हरिषचंद्र यादव उम्र 41 साल सा. आदर्ष नगर षितला पारा चरोदा थाना 4. श्याम सुन्दर पिता स्व. रूदल उम्र 62 साल सा. गदा चौक के पास श्याम फर्नीचर सुपेला थाना सुपेला के कब्जे से कुल रकम 49,760/- रूपये एवं 52 पत्ती ताष को जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर आरोपीगणों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अषोक राखेचा एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेष शर्मा से क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देष मिलने पर चौकी स्मृतिनगर प्रभारी युवराज देषमुख के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध रूप से खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही एवं अंकुश लगाने कार्रवाई की गई।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता