Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई 3 चरोदा में सर्विस रोड पर से अतिक्रमण हटाने के स्तर पर कार्रवाई

 नगर पालिक निगम भिलाई- चरोदा के द्वारा लगातार तीसरे दिन कार्रवाई जारी  सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प  भिलाई तीन, चरोदा। असल ब...

Also Read

 नगर पालिक निगम भिलाई- चरोदा के द्वारा लगातार तीसरे दिन कार्रवाई जारी

 सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प 

भिलाई तीन, चरोदा।

असल बात न्यूज़।। 

भिलाई 3 चरोदा जी रोड के किनारे बने सर्विस रोड की हालत अतिक्रमण के चलते अत्यंत दयनीय हो गई है। कहीं-कहीं तो अतिक्रमण इतना अधिक बढ़ गया है कि सर्विस रोड नजर ही नहीं आती। स्थानीय निगम प्रशासन के द्वारा अब इन अवैध अतिक्रमण को हटाने युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।


नगर पालिक निगम भिलाई- चरोदा द्वारा विगत 03 दिनों से सर्विस रोड को कब्जा मुक्त करने अभियान चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के आदेशानुसार डबरापारा से लेकर हनुमान मंदिर चरोदा तक की दोनो ओर की सर्विस रोड पर दुकानदारों  द्वारा अवैध रूप से नियम विरूद्ध लगाए गए बोर्ड, फ्लेक्स, अलमारी, बास-बल्ली, सीढ़ी इत्यादि हटाते हुए चालानी कार्यवाही की गई है । 

नोडल अधिकारी तोड़फोड़ कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन द्वारा सभी विभागों का दल जिसमें सफाई, स्वास्थ्य, विद्युत संधारण, वाहन शाखा, राजस्व, संपदा को एकत्र रहकर तोड़फोड़ की कार्यवाही संपादित करने निर्देशित किया गया था । जिसके अनुसार सहायक अभियंता देवेन्द्र पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, वाहन शाखा प्रभारी उप अभियंता हेमंत साहू, उप अभियंता वैभव त्यागी, उप अभियंतामुकेश रात्रे प्रमुख रूप से तोड़फोड़ दल में उपस्थित रहे। निगम की जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ निगम के टैक्टर वाहन से रोड का कचरा तथा मलबा भी हटाया गया। जिससे दैनिक सर्विस रोड पर चलने वाले छोटे वाहनों, सायकल एवं पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

 महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों व्यवसायीयों, व्यापारियों से अपील की गई है  कि सर्विस रोड पर वाहन, ठेला, बोर्ड, रेती, बिल्डिंग मटेरियल रखने से बचें, जिससे आवागमन प्रभावित न हो और हम हमारे निगम क्षेत्र में किसी  भी प्रकार की दुर्घटना को होने से रोक पाए। यह जानकारी जन संपर्क विभाग से विकास त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।