रायपुर । असल बात न्यूज़।। रायपुर के भाटागांव न्यू बस स्टैंड दुधाधारी मंदिर के पास कमांडो मैदान में मनमोहना वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मन...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रायपुर के भाटागांव न्यू बस स्टैंड दुधाधारी मंदिर के पास कमांडो मैदान में मनमोहना वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मनमोहना उत्सव का आयोजन किया गया । इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार के माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के टिक टॉक स्टारों द्वारा श्री अग्रवाल का पुष्पहार से स्वागत किया।
श्री अग्रवाल ने भी सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की आज का युग छोटी छोटी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करने का युग है, और टिक टॉक स्टारों के द्वारा ऐसे वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है, आज छत्तीसगढ़ में भी ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिनका नाम सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में विख्यात है। सोशल मीडिया के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन करने वाले सभी कलाकार भाइयों एवम बहनों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं।
इस अवसर पर श्री भूपत महोबिया , श्री चैतन्य , श्री नागेश देवांगन , ममता देवांगन एवम वृहद संख्या में टिक टॉक स्टार उपस्थित थे।