एक्सिस बैंक के शेयर आने वाले दिनों में आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस, जेफरीज, जेपी मॉर्गन, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्व...
एक्सिस बैंक के शेयर आने वाले दिनों में आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस, जेफरीज, जेपी मॉर्गन, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बैंकिंग सेक्टर के इस दिग्गज बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है।
आने वाले दिनों में एक्सिस बैंक 1130 रुपयेका स्तर भी छू सकता है। इसकी बड़ी वजह है, नए कस्टमर का बैंक के साथ जुड़ने का सिलसिला, डिजिटलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी में सुधार। कंपनी का फोकस भी बेहतर डिजिटल टेक्नोलॉजी पर है।
ब्रोकर टारगेट (₹/प्रति शेयर)
- मोतीलाल ओसवाल 1050
- जेफरीज 1110
- ICICI सिक्योरिटीज 1130
- HSBC 1075
- जेपी मॉर्गन 990
- UBS 1030
- नोमुरा 1020
अगर एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो शुक्रवार को यह
887 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 5 दिन में इसने 2.78 फीसद का रिटर्न दिया
है। पिछले 6 महीने में इसने 27 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल
में एक्सिस बैंक ने 36 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई
919.95 और 618.25 रुपये है।