*22 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने विजेताओं का किया सम्मान *-15 पाईंट क...
*22 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने विजेताओं का किया सम्मान
*-15 पाईंट के साथ दुर्ग संभाग बना ओवर ऑल चैंपियन
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
खेल का मैदान अनुशासन और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की ललक को प्रेरणा देता है। यह वक्तव्य कैबिनेट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता धमधा में चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय के खेल मैदान में प्रतिभागियों के समक्ष् पुरूस्कार वितरण समारोह के दौरान कहे। उन्होंने प्रतिभागियों से खेल भावना के सकरात्मक पहलुओं को अपने जीवन में अपनाने करने की सलाह दी व जीतने और सीखने के हुनर को आत्मसात् करने के लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हृदय से बधाई दी।
प्रतियोगिता में दुर्ग 15 पाईंट के साथ प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बना और 14 पाईंट के साथ बिलासपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी में आयु वर्ग 14 वर्ष, बालक वर्ग में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय, बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय व रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार खो-खो में आयु वर्ग 14 वर्ष, बालक वर्ग में बस्तर प्रथम, दुर्ग द्वितीय व बिलासपुर तृतीय, बालिका वर्ग में दुर्ग प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, बस्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट में आयु वर्ग 19 वर्ष, बालक वर्ग में सरगुजा प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय, बालिका वर्ग में सरगुजा प्रथम, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, श्रीमती सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा, श्री शिव कुमार वर्मा, श्री राजीव गुप्ता पूर्व अध्यक्ष न.पं. धमघा, श्री मधुसूदन राणा, श्रीमती शैल वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत डगनिया, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल, श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय एसडीएम धमधा उपस्थित थे।