Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कैलकटा डायोसिस के प्रथम आर्च बिशप स्टेफानोस मार थियोडोशियस के 15वां स्मृति दिवस का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।  इंडियन ऑर्थोडॉक्स एवं कैलकटा डायोसिस के प्रथम आर्च बिशप स्टेफानोस मार थियोडोशियस का 15वां स्मृति दिवस यहां सेंट थ...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 


इंडियन ऑर्थोडॉक्स एवं कैलकटा डायोसिस के प्रथम आर्च बिशप स्टेफानोस मार थियोडोशियस का 15वां स्मृति दिवस यहां सेंट थॉमस आश्रम, कैलाश नगर में, विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया| धार्मिक रैली(रासा), सांध्यकालीन प्रार्थना, पवित्र बलिदान एवं जनसभा ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया । छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर के हज़ारों भक्तों की भक्तिमयी सहभागिता ने आर्च बिशप स्टेफानोस मार थियोडोशियस का 15वां स्मृति दिवस को बहुत ही गरिमामयी एवं सुरम्य प्रार्थनामयी प्रदान किया।

 सेंट थॉमस मिशन भिलाई का स्वर्ण जयंती समारोह का समापन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया| स्टेफानोस मार थियोडोशियस ने 3 जुलाई 1972 से 5 नवंबर, 2007, अपनी मृत्यु तक एक प्रथम संस्थापक एवं  निर्देशक के रूप में कार्य किया| सेंट थॉमस मिशन भिलाई के वर्तमान निर्देशक हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार एसेबिओस ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की|  कार्यक्रम का उद्घाटन रायपुर के आर्च बिशप हिस ग्रेस डॉ विक्टर हेनरी ठाकुर ने किया| उनके साथ सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स थियोलॉजिकल सेमिनरी, नागपुर के प्राचार्य फादर डॉ जोसी जेकब एवं वेरी रेवरेंट थॉमस रम्भान  उपाध्यक्ष, फादर जेकब थॉमस, डायोसियन सेक्रेटरी, सेंट थॉमस मिशन भिलाई के सेक्रेटरी फादर डॉ पी. एस. वर्गीस एवं सेंट थॉमस मिशन भिलाई के कोषाध्यक्ष फादर अज्जू के. वर्गीस ने  भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी| सेवानिवृत्त मेट्रोपोलिटन एवं निर्देशक हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस ने परोपकार, समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में मार थियोडोशियस की स्मृति में द्विवार्षिक पुरस्कार की घोषणा की| इस वर्ष यह पुरस्कार इंडियन ऑर्थोडॉक्स चर्च के सर्वोच्च मुखिया हिस होलीनेस  मोरान मार बेसोलियस मारथोमा तृतीय को उनके सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया| शिक्षा अधिकारी रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने ने सेंट थॉमस मिशन की विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की| डायोसियन सेक्रेटरी फादर जेकब थॉमस ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सेक्रेटरी फादर डॉ पी. एस. वर्गीस ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| 5 नवंबर को कार्यक्रम का आरंभ सुबह 6 :30 बजे प्रार्थना के साथ हुआ जिसमें जुलुस एवं आशीर्वाद कार्यक्रम भी हुआ| हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस के नेतृत्व में एवं हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार एसेबिओस की उपस्थिति में पवित्र बलिदान संपन्न हुआ एवं 3 नवंबर 2022 को उन्होंने नए मेट्रोपोलिटन के रूप में पदभार ग्रहण किया। पवित्र बलिदान के पश्चात् नए मेट्रोपोलिटन हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार एसेबिओस के स्वागत में एक सभा का आयोजन किया गया एवं सेवानिवृत्त मेट्रोपोलिटन एवं निर्देशक  डॉ जोसेफ मार डायनोशियस के सम्मान में भव्य फेयरवेल दिया गया| स्टेफानोस मार थियोडोशियस के विचारों पर चलते हुए हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस ने एक अद्भुत शोधकर्ता के रूप में 14 वर्षों तक एमजीएम समूह की शिक्षण संथाओं का संचालन किया साथ ही  14  वर्षों तक सेंट थॉमस मिशन भिलाई एवं कैलकटा डायोसिस का भी संचालन किया ।

 डॉ जोसेफ मार डायनोशियस के नेतृत्व में एमजीएम समूह ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, नागालैंड, उड़ीसा तथा इटानगर में 14 नयी संस्थाओं का सफलतापूर्वक आरंभ एवं संचालन किया। एमजीएम समूह के शिक्षण संथाओं के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के सीबीएसइ, आईसीएसइ एवं राज्य बोर्ड में दसवीं तथा बारहवीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार दिया गया| कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ।