Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


टी20 विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए दिया रिप्लाई

   टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हारकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. वहीं फाइनल में हार के बाद पाकि...

Also Read

 


 टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हारकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. वहीं फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान की टीम को उसके खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर के एक ट्वीट पर 'टूटे दिल वाला' इमोजी पोस्ट किया था, जिसपर मोहम्मद शमी ने खिंचाई करते हुए रिप्लाई किया. लेकिन अब शमी का यह रिएक्शन उनपर ही भारी पड़ गया. दरअसल, अख्तर के पलटवार के बाद अब पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी उन्हें घेर लिया है.

दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट में 'दिल टूटने वाला' एक इमोजी पोस्ट की थी. जिसपर मोहम्मद शमी ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'सॉरी भाई... इसे कर्मा कहते हैं.' शमी के इसी रिप्लाई पर अख्तर भड़क गए. उन्होंने इस पर पलटवार करते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले का ट्वीट शेयर किया, जिसमें हर्षा पाक टीम की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अख्तर ने लिखा कि इसे कहते हैं सेंसिबल ट्वीट. वहीं अब शाहिद अफरीदी भी शमी पर जमकर बरसे.

 शमी के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के एक टीवी शो पर भी बहस हुई. जहां शाहिद अफरीदी ने शमी को सलाह देते हुए कहा कि, 'अगर आप रिटायर भी हो गए हो तब भी ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर आप तो अभी टीम के लिए खेल रहे हो, इन सब चीजों को अवाइड करना चाहिए. अफरीदी ने यह भी कहा कि हम क्रिकेटर्स एक रोल मॉडल की तरह हैं. हमें यह सब खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए न कि नफरत बढ़ाने की. अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रख सकते हैं.' अफरीदी ने यह भी कहा कि स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशनशिप बेहतर रहेंगे. इनके साथ हम खेलना चाहते हैं. इन्हें पाकिस्तान में खेलते देखना चाहते हैं.'