भिलाई । असल बात न्यूज़।। नगपुरा के आगे जिया ट्रेवल्स की बस की चपेट में आ जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति बुरी तरह से...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
नगपुरा के आगे जिया ट्रेवल्स की बस की चपेट में आ जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलगांव के अंतर्गत यह घटना 26 नवंबर को 15.40 बजे की है। मामले में धारा 279,337,304 a के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा बस के चालक की तलाश की जा रही है। अरोपी का नाम शेर खाना जिया बस ट्रेवल्स का चालक बताया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अरोपी बस चालक के द्वारा अपनी वाहन को तेजी एंव लापरवाही पुर्वक चला कर एकसीडेंड कर दिया गया। जिससे पीडिता जानकी बाई साहू का इलाज के दौरान मौत हो गई तथा सकुटी चालक का उपचार चल रहा है ।