गुजरात में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ 2 दिन बाकी है। इस बीच, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजप...
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ 2 दिन बाकी है। इस बीच, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के जरिए भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख और अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया ने हिंदुओं का अपमान किया है। गुजरात में जारी वीडियो में गोपाल इटालिया स्वामी नारायण सम्प्रदाय के बारे में कमेंट कर रहे हैं।
भाजपा के आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का वीडियो ट्वीट
करते हुए लिखा, AAP के प्रदेश अध्यक्ष और केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र,
स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों का मजाक उड़ाते हैं और उनकी
मान्यताओं को 'बकवास' कहते हैं। दुनिया भर में लाखों हिंदू भगवान
स्वामीनारायण की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं और उनका पालन करते हैं।
गुजरात ऐसे कट्टरपंथियों को कभी स्वीकार नहीं करेगा… (नीचे देखिए वीडियो)
गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ कहे थे अपशब्द
यह
पहली बार नहीं है जब गोपाल इटालिया के बयान के कारण आम आदमी पार्टी को
परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। तब भी भाजपा ने आम आदमी
पार्टी और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे थे, लेकिन पार्टी अपने नेता के
बचाव में नजर आई थी। अरविंद केजरीवाल ने भी अब तक गोपाल इटालिया के खिलाफ
कुछ नहीं कहा है।
गुजरात
में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को है, वहीं दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर
5 दिसंबर, सोमवार को वोट डाले जाएंगे। भाजपा गोपाल इटालिया के बयान को
जनता के बीच ले जाएगी और आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश करेगी।