रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार से बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम के लिए ज...
रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार से बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम के लिए जा रही पदयात्रा मे धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सुबह दोंदेखुर्द से इस पदयात्रा में शामिल हुई और बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास जी के संदेश सदैव अमर हैं उनके विचारों में आज हम सब चल रहे हैं उनका संदेश मनखे मनखे एक समान जो आज हम सबको एक जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
और मैं इस पदयात्रा में सर्व समाज से आह्वान करती हूं की इस पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।