भिलाई । असल बात न्यूज़।। कृष्णा कालेज खम्हरिया द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय इंटर कालेज पुरुष वॉलीवाल प्रतियोगिता में स्वामी स्वरूपानंद सरस...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
कृष्णा कालेज खम्हरिया द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय इंटर कालेज पुरुष वॉलीवाल प्रतियोगिता में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको की टीम ने लगातार पांचवी बार विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय ने 17 टीमो की इस प्रतियोगिता में एकतरफ़ा हुए फाइनल मुकाबला में शा विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को सीधे सेट में 25- 12, 25 - 14, 25- 17 से लगातार दूसरे वर्ष हराया । वही सेमीफाइनल मुकाबले में सेठ आर सी एस महाविद्यालय दुर्ग को भी सीधे सेट में 25-10, 25-13, 25- 15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था महाविद्यालय की टीम में राणाप्रताप सिंग, कप्तान एस सागर मूर्ति, विजय कुमार पासी, सोमनाथ चंद्रवंशी, एवम रितेश सिंग का प्रदर्शन शानदार रहा ।
इन्दिरा गांधी महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला व्हालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की महिला टीम ने शा कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम के विरुद्ध खेलते हुए सीधे सेट में 25 -15,25-12 से पराजित होकर लगातार दूसरी बार उप विजेता का खिताब हासिल किया इसके पहले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में शा महाविद्यालय बेरला के साथ पहला सेट 25- 22 से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 25-15 , 25- 10 जीत कर फाइनल में प्रवेश किया था।
टीम के तरफ से दिव्या महार, रणदीप कौर, आस्था शर्मा, शेफाली वर्मा एवम संजना महतो ने शानदार प्रदर्शन किया।
वॉलीवाल टीम के विजेता एवम उपविजेता होने पर गंगाजली एडुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री आई पी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, डॉ मोनिषा शर्मा, प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला , एम एम तिवारी क्रीड़ा अधिकारी एवम समस्त स्टाफ ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।