मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में एक डंपर ने जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार एक ही परिवार के पांच ल...
मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में एक डंपर ने जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिये ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक परिवार के लोग ग्वालियर से अपने किसी परिजन को अस्पताल से देखकर जीप से अपने गांव बिट्टोली लौट रहे थे, तभी मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी मध्य रात्रि में नूराबाद थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इस वजह से जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिये मुरैना जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने ग्वालियर कर दिया है। जीप में आठ लोग सवार बताए गए हैं।
मृतकों में रामपत, देवेंद्र, भारत, केशव और विद्याराम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर जप्तकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।