भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आने और 4 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 8 पर आ गए हैं। रा...
भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3 नए
मामले आने और 4 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 8
पर आ गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर रात जारी आकड़ों के अनुसार
पिछले 24 घंटों के दौरान 3163 सैंपल की जांच में 3 पॉजीटिव मिले। 18 सैंपल
रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर 0़ 09 प्रतिशत रही। तीन नए प्रकरणों में एक एक
भोपाल, नर्मदापुरम और खरगोन जिले में दर्ज किया गया। इस अवधि में 4 संक्रमण
मुक्त घोषित किए गए।
वर्तमान में सक्रिय मामले 08 हैं, जिनमें से भोपाल और सागर जिले में दो दो
और नर्मदापुरम, जबलपुर, खरगोन और उज्जैन जिले में एक एक प्रकरण शामिल है।
राज्य के शेष 46 जिलों में कोरोना संक्रमण का अब एक भी मामला नहीं है।
राज्य में दो वर्ष आठ माह बाद काेरोना के मामले शून्य की ओर बढ़ते हुए नजर आ
रहे हैं। इस अवधि में राज्य में कोरोना के कारण आधिकारिक तौर पर 10,776
लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी है।