Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


तरीघाट लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर सकरी ने जीता खिताब

  पाटन,दुर्ग । असल बात न्यूज़।।   तरीघाट लीग की प्रतियोगिता का खिताब सकरी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत लिया। उपविजेता तरीघाट ...

Also Read

  पाटन,दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।  

तरीघाट लीग की प्रतियोगिता का खिताब सकरी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत लिया। उपविजेता तरीघाट की टीम रही।


पाटन- तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे गांव तरीघाट जहां पर ग्रामीण प्रतिभागियों को निखारने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया, मुकाबले मे  तरीघाट इलेवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर मे 53 रनो का टारगेट रखा,वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी सकरी की टीम की शुरुआत धीमी रही,

तरीघाट की टीम के खिलाड़ियों ने घातक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग करते हुए 5 ओवर मे स्कोर 18रन 4विकेट रहा, लेकिन अगले बल्लेबाज के रूप में एंट्री कर रहे लूकेश साहू ने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया,जबकि 3ओवर में 35 रनो की आवश्यकता ने सकरी टीम को थी , 4 गेंदो मे 16 रन की तूफानी पारी खेलकर 7 ओवर में सकरी टीम को जीत दिला दिया, मैन आफ द मैच में लूकेश साहू रहे, उपविजेता तरीघाट टीम रही, कार्यक्रम के अतिथि उपसरपंच नंदनी गोस्वामी, पूर्व उपसरपंच तथा प्रदेश साहू संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रीका साहू, पंच जयराम सिन्हा ने प्रथम इनाम के तौर पर 10000रुपये का चेक सकरी टीम  दिया गया,वहीं5000रूपये का चेक उपविजेता तरीघाट को दिया, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रोशन साहू जितेंद्र सिन्हा सचिव अविनाश गोस्वामी कोषाध्यक्ष रविकांत सिन्हा उप कोषाध्यक्ष शिवकुमार साहू तरीघाट 11 टीम के कप्तान रामेश्वर साहू अमित साहू सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे थे।




  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता