रायपुर,दुर्ग। असल बात न्यूज़।। कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर गुरु नानक देव जी की जयंती गुरु पर्व हर जगह धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ...
रायपुर,दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर गुरु नानक देव जी की जयंती गुरु पर्व हर जगह धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन गुरुद्वारे में विशेष पूजा की जा रही है। हरजा गुरुद्वारो में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ पहुंचने शुरू हो गई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में गुरुनानक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, इसलिए आज देशभर में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है. गुरु नानक देव जी की जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था. जो आज ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है. यह सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है.
खालसा स्कूल में आयोजित गुरु नानक जयंती पर्व में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा,संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा भी उपस्थित हैं।