ग्वालियर. . सीमा सुरक्षा बल की टेकनपुर अकादमी में 14 नवंबर से यानि सोमवार से ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता होनी है। लेकिन इस प्रतियोग...
ग्वालियर. . सीमा सुरक्षा बल की टेकनपुर अकादमी में 14 नवंबर से यानि सोमवार से ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता होनी है। लेकिन इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले ही रिहर्सल में एक दुर्घटना हो गई। जिसमें एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई। हालांकि इस घटना से प्रतियोगिता पर असर नहीं होने की बात अफसर कह रहे हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में 14 नवंबर सोमवार से ऑल इंडिया घुड़सवारी चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू होगी। घुड़सवारी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के शुरू होने के एक दिन पहले रिहर्सल के दौरान बीएसएफ के आरक्षक की घोड़े की लात लगने से मौत हो गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि जवान के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान टेकनपुर अकादमी में घोड़े दौड़ रहे थे। इसी दौरान आरक्षक जीडी थौराट सुधीर पंधारीनाथ ( 33 ) घोड़े के सामने आ गया और जबड़े में घोड़े की लात पड़ गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। अकादमी के जवान उसे अकादमी के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जवान महाराष्ट्र के ग्राम चंदोली बीके थाना मंचार तहसील अंबेगांव पुणे का रहने वाला है। साथ ही वह अकादमी की हार्स विंग में पदस्थ था।