Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदौर से आज की पदयात्रा की शुरूआत

  भोपाल: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदौर से आज की पदयात्रा की शुरूआत की। बता द...

Also Read

 


भोपाल: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदौर से आज की पदयात्रा की शुरूआत की। बता दें कि कल राहुल गांधी एक बुलेट चलाते नजर आये। इस दौरान समाज के अलग-अलग तबके के लोगों के साथ-साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी यात्रा में शामिल हुआ और राहुल कुछ देर के लिए उसकी व्हीलचेयर धकेलते नजर आए। यात्रा में हिस्सा लेने के बाद दिव्यांग मनोहर ने बताया कि उन्होंने राहुल से कहा कि अब देश बदलना चाहिए।

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश में पांचवें दिन में प्रवेश कर गई। इसमें शामिल लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में रात्रि विश्राम के बाद राहुल की अगुवाई में पैदल चलना शुरू किया। यात्रा राऊ के उपनगरीय क्षेत्र से गुजरते हुए इंदौर पहुंची। राऊ में यात्रा के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाई गई थी।

इस बीच पुलिस आयुक्त हरि नारायणचारी मिश्रा ने बताया कि इंदौर में यात्रा की सुरक्षा के लिए 1,400 कर्मियों को तैनात किया गया और जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए। उन्होंने बताया कि तंग गलियों और घनी आबादी वाले राजबाड़ा क्षेत्र में 12 जर्जर मकानों को अस्थायी तौर पर खाली करा लिया गया है, ताकि इनके कारण यात्रा के दौरान किसी हादसे की आशंका को समाप्त किया जा सके।