*के वि बीएमवाई में राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयोजन दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।। रायपुर संभाग के स्काउट गाइड के छात्रों की योग्यत...
*के वि बीएमवाई में राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयोजन
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
रायपुर संभाग के स्काउट गाइड के छात्रों की योग्यता का परीक्षण करने केन्द्रीय विद्यालय बीएमवाई में स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 28 नवम्बर से 2 दिसंबर 2022 तक चलने वाले इस शिविर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के विभिन्न संभागों से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षित शिक्षक स्काउट गाइड के छात्रों का परीक्षण करेंगे ।
इस राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में 148 स्काउट गाइड एवं 33अनुरक्षक शिक्षक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में श्री अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर पालिक निगम चरोदा ,मुख्य अतिथि एवं श्री विनोद कुमार उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर विशिष्ट अतिथि होंगे | विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने जानकारी देते हुए बताया स्काउट गाइड राज्य परीक्षण शिविर के अन्तर्गत छात्रों को व्यक्तित्व निर्माण,स्वास्थ्य सुरक्षा,सामाजिक चेतना सहित स्काउट गाइड के नियमों तथा उसकी बारीकियों से अवगत कराया जाएगा ।