भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र में घर पर ट्यूशन पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करने वाले महिला टीचर के पिता को पुलिस ने ग...
भिलाई : जामुल थाना क्षेत्र में घर पर ट्यूशन पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करने वाले महिला टीचर के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके बच्चे महिला के घर ट्यूशन के लिए जाते हैं.लेकिन महिला का पिता बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता है.जिसकी शिकायत बच्चियों ने अपने माता पिता से की.जब ये बात अभिभावकों को पता चली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी जामुल पुलिस को दी.
सीएसपी ने बताया कि जामुल में एक महिला टीचर पहली से लेकर 8वीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. जब महिला टीचर कोई दूसरा काम करने जाती तो उसका 65 साल का पिता छोटी बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने गंदी हरकत करता. अधेड़ बच्चियों को कहता कि ये बात यदि उसने किसी को नहीं बताया तो बदले में और चॉकलेट मिलेगी. जब बच्चियां उसकी छेड़खानी से परेशान होने लगीं तो उन्होंने अपने माता पिता को इसकी जानकारी दी.
जामुल थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई होता नहीं देख परिजनों ने हंगामा करना शुरु किया. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को घर से गिरफ्तार करके थाने लाई.तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.