भिलाई । असल बात न्यूज़।। रूआबांधा सेक्टर स्थित सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनसीसी एवं आईक्यूएसी के सं...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
रूआबांधा सेक्टर स्थित सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनसीसी एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर एकदिवसीय कार्यशाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गय ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता जिला न्यायालय दुर्ग से विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज श्री आशीष डहरिया थे ।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी महेंद्र इखार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संविधान दिवस के महत्व एवं उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया| बालिका वर्ग की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ सुरेखा जवाडे ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को संविधान के निर्माताओं को नमन करना चाहिए कि उन्होंने हमारे देश को इतना सशक्त संविधान प्रदान किया है| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने संविधान के निर्माण की तत्कालीन प्रक्रिया का वर्णन करते हुए कहा कि संविधान के नियमों का पालन करना हम सभी का प्रथम उत्तरदायित्व है| मुख्य अतिथि श्री आशीष डहरिया ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को संविधान के मौलिक अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराया एवं सभी को अपने संविधान को पढ़ने एवं जानने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान के मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया| एनसीसी इकाई के द्वारा कविता पाठ एवं सुंदर छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया|
इस अवसर पर एनसीसी बालक वर्ग के केयरटेकर श्री संतोष यादव, पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमिताभ शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका अनुष्का सिसोदिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक धनंजय यादव ने दिया ।