हिंगोली. कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिन भर के विश्राम के बाद महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली ...
हिंगोली. कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी की
भारत जोड़ो यात्रा दिन भर के विश्राम के बाद महाराष्ट्र के मराठवाड़ा
क्षेत्र के हिंगोली जिले के कमलानुरी में वासपंगारा फाटा से सोमवार सुबह छह
फिर से शुरु हुई।
राहुल ने कलामनुरी में एक दिन के प्रवास के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद
ने राजीव सातव स्मारक का दौरा किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पार्टी सूत्रों के अनुसार पदयात्रा सुबह दस बजे जिले के शिवलीला पैलेस तिरुपति नगर पहुंचेगी , जहां वह विश्राम
करेगी।
राहुल स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद शाम चार बजे पदयात्रा फिर से शुरू
करेंगे और शाम सात बजे कालेगांव पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि हिंगोली जिले के
चिंचला में वदत फाटा में रात्रि विश्राम करेंगे।