02 से 10 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय खेलों का आयोजन तीन वर्गों में किया जायेगा कोण्डागांव, बुधवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय के विका...
02 से 10 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय खेलों का आयोजन तीन वर्गों में किया जायेगा
कोण्डागांव,
इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गांवों के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देकर हमारी सांस्कृतिक विरासत के स्वरूप प्राप्त खेलों को जीवंत बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन का संकल्प किया था। जिसका परिणाम है कि राजीव मितान क्लबों का गांव-गांव में स्थापना कर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे गांव में छुपी हमारे ग्रामीणों की प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिल रहा है। इन खेलों में युवाओं के साथ हर वर्ग को शामिल होने का अवसर मिला है जिसका परिणाम है कि आज यहां तीन पीढ़ियां कंधे से कंधा मिलाकर खेलों में भाग ले रही हैं। जिससे सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अग्रिम बधाईयां देते हुए खिलाड़ियों का प्रोत्साहन भी किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से पारम्परिक खेलों को बढ़ावा मिलने के साथ गांव के युवा जो अवसर के अभाव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे उन्हें भी अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन खेलों को राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीण युवा राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत् विकासखण्ड स्तरीय खेलों में 100 मीटर दौड़, लंगड़ी दौड़, रस्सा खींच, कबड्ड़ी, खो-खो, भंवरा, पिट्ठुल, फुगड़ी, संखली, गिल्ली-डंडा, बिल्लस, बांटी, लंबी कुद, गेड़ी दौड़ खेलों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा, सहायक खेल अधिकारी रामेश्वर राव, जनप्रतिनिधि तरूण गोलछा, गीतेश गांधी, मनीष श्रीवास्तव, झुमुक दीवान, डीईओ अशोक पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।