रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो ठगी करने के बाद इन पैसों से मजे करने के...
रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो ठगी करने के बाद इन पैसों से मजे करने के लिए गोवा चला गया था. पीड़ित सुरेंद्र हरपाल को आरोपी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ होने का झांसा देकर उसे नौकरी लगाने का झांस दिया. इसके बाद आरोपी ने 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. आरोपी ने ठगी के इस रकम से गोवा में ऐश किया. लेकिन पुलिस से वह बच न सका. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है
सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि "शांति नगर मधु पिल्ले चौक के रहने वाले पीड़ित सुरेंद्र हरपाल ने 19 सितंबर 2022 को आरोपी विपिन अग्रवाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने स्वयं को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ होना बताकर. पीड़ित को शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अलग अलग किस्तों में 11 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. जिसके बाद पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गोवा में है. रायपुर पुलिस ने आरोपी विपिन अग्रवाल को गोवा से गिरफ्तार कर लिया"