मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सड़क संधारण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने कलेक्टर श्री पीएस ध...
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सड़क संधारण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव शुक्रवार को सड़क निरीक्षण पर पहुंचे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने इस दौरान जिले की विभिन्न सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण कार्य का सघन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सरभोका बस्ती से डोंगरी टोला मार्ग लम्बाई 2.46 किमी लागत 314.40 लाख डामरीकर्ण कार्य प्रगति पर, घुटरा से भूसरा पहुंच मार्ग लम्बाई 4.30 कि मी लागत 609.94 लाख, डब्लूबीएम कार्य पूर्ण, मनेन्द्रगढ़ लेदरी परडोल मार्ग लम्बाई 2.14 कि मी लागत 258.15 लाख ब्लूबीएम कार्य पूर्ण, लेदरी हसदो पुल से गुरचहशा मार्ग लम्बाई 3.20 कि मी लागत 334.57 लाख मिटटी कार्य पूर्ण, घुटरा से गरुडोल लम्बाई 6.75 कि मी लागत 974.78 लाख, सड़कों का अवलोकन किया।