मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बॉस पार्टी गाना का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उर्वशी रौतेला और चिरंजीवी स्ट...
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बॉस पार्टी गाना का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
उर्वशी रौतेला और चिरंजीवी स्टारर आइटम नंबर बॉस पार्टी रिलीज हो चुका है।
यह फिल्म वॉल्टेयर वीरय्या का गाना है। गाना आउट होने के साथ ही उर्वशी ने
एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जो काफी चर्चा में है। वीडियो में उर्वशी
गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं, बैकग्राउंड में बॉस पार्टी गाना चल
रहा है। वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, “बॉस पार्टी गाना आउट हो
गया है। आए हाय मजा ही आ गया, एकदम मास। ”
वॉल्टेयर वीरय्या में चिरंजीवी के अलावा रवि तेजा और श्रुति हसन की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज होगी।