दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।। दुर्ग जिले में अवैध अहाता सेंटर्स और सार्वजनिक स्थान पर दारु पीने वालों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवा...
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग जिले में अवैध अहाता सेंटर्स और सार्वजनिक स्थान पर दारु पीने वालों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। पुलिस की टीम ने इसी दौरान जामुल में भी बड़ी कार्रवाई की है। यहां जामुल में पुलिस की टीम को चखना सैंटरो में कार्रवाई के दौरान इतनी अधिक सामग्री मिली है कि उसे 4 मिनी ट्रक में भरकर थाना लाना पड़ा है जिसमें फ्रीजर, टेबल, कुर्सी, चना रखने का रैकेट, डिस्पोजल, दारू बोतल, चना जैसी चीजें शामिल हैं। जामुन में 13 लोगों के खिलाफ आपका आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है तो वही सुपेला थाना और स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में आबकारी एक्ट की धारा 36सी के तहत चार और 36 च के तहत सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि शराब दुकान के पास अवैध तरीके से चखना सेंटर और अहाता के चलने से वह दिन भर से लेकर देर रात तक अनावश्यक रूप से भारी भीड़ जमा रहती है। इसी दौरान वहां खड़े असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों से मारपीट, चाकूबाजी, लूट, उठाईगिरी, और गुंडागर्दी करने की शिकायतें आए दिन सामने आती रहती हैं।
जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़े गए आरोपी
सुपेला थाना और स्मृति नगर क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी