भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको ,भिलाई में कला विभाग द्वारा प्रबोधिनी एकादशी तुलसी विवाह के शु...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको ,भिलाई में कला विभाग द्वारा प्रबोधिनी एकादशी तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर तुलसी चौरा सजाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा, प्रोफेसर ,शिक्षा विभाग ने कहा की विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए एवं पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है l इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता के विकास में सहायक हैं l
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति में यह विशेष दिवस है, क्योंकि इस दिन से सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं l तुलसी पौधा औषधीय महत्व के साथ साथ प्रकृति का द्योतक भी है l अतः इसके संरक्षण का संकल्प हम सभी के लिए अनिवार्य है इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-- तुलसी चौरा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा दीपिका कर ने प्राप्त किया l द्वितीय स्थान पर प्रतीक मिश्रा रहे l तृतीय स्थान पी श्रुति एवं सात्विका ने प्राप्त किया l
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रत्यक्षा शुक्ला, द्वितीय स्थान शीतल कौर एवं गरिमा साहू तथा तृतीय स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया l