बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में आज तड़के बस और कार की जबर्दस्त भिडंत में कार सवार ग्यारह लोगों की मृत्यु ह...
बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना
क्षेत्र में आज तड़के बस और कार की जबर्दस्त भिडंत में कार सवार ग्यारह
लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि कार महाराष्ट्र से
मध्यप्रदेश के बैतूल की तरफ आ रही थी, तभी तड़के झल्लार थाना क्षेत्र में
कार की एक खाली बस से जबर्दस्त टक्कर हो गयी। दुर्घटना में कार सवार ग्यारह
लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में कुछ बच्चे भी बताए जा रहे हैं। बताया जा
रहा है कि कार में श्रमिक सवार थे, जो महाराष्ट्र से मजदूर कर अपने घर लौट
रहे थे।