कोण्डागांव. सोमवार को जिला मुख्यालय के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अंधत्व एव...
कोण्डागांव.
सोमवार को जिला मुख्यालय के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में बाल नेत्र
सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि
नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पूरे जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ0 आरके सिंह के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल
अधिकारी अंधत्व डॉ0 हरेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में नेत्र विशेषज्ञ सिविल
सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल कोडागांव डॉ0 सीआर ठाकुर की
उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ सिविल सर्जन द्वारा
शालाा के छात्र-छात्राओं को नेत्र सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां
देते हुए नेत्र की बेहतर देखभाल हेतु दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व श्री अनिल वैद्य द्वारा बाल नेत्र
सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के उद्देश्य एवं दृष्टि दोष छात्रों की निःशुल्क
चश्मा प्रदान किए जाने संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों के नेत्रो की
जांच की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बच्चों को निःशुल्क चश्में भी प्रदान
किये गये। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण
कार्यक्रम के तहत् 14 से 20 नवंबर तक शालाओं में 6 से 15 वर्ष के छात्रों
का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष पाये जाने पर उन्हे निःशुल्क चश्मा वितरण
किया जायेगा। इसके साथ ही नेत्र सुरक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा पर परिचर्चा एवं
वाद विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।