दुर्ग । असल बात न्यूज़।। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के गांव दमोंदा के हालही में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि ...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के गांव दमोंदा के हालही में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद साहू और जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ने जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख की मौजूदगी में विराट रूप से पूजा पाठकर भूमि पूजन किया । दस लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस निर्माण कार्य की क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर स्वीकृति प्रदान की गई है।
जितेंद्र साहू ने अतिथि उद्बोधन में कहा दमोंदा में यादव समाज द्वारा हमेशा जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन करवाते आये हैं जंहा पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक राजनैतिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए भवन की पुरानी माँग की पूर्ति आज हुआ है इस भवन के बन जाने से छत्तीसगढ़िया परम्परा को जीवंत रखने और सामाजिक संस्कृति को आगे ले जाने बल मिलेगा।
अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ने कहा कि केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विकास के लिए सड़क ,पूल पुलिया ,शिक्षा ,स्वास्थ्य के काम के अलावा सामाजिक समरसता व समाज के उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ा है हर वर्ग व समाज के मांग अनुरूप जरूरत के मुताबिक हस्तमुक स्वीकृति प्रदान किया गया है जिसका परिणाम इस विधानसभा का अलग पहचान बनकर उभरा है।सामाजिक भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान करने के लिए क्षेत्र के विधायक व वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
भूमिपूजन के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ने कहा कि भवन निर्माण से जंहा एक ऒर समाज मजबूत होगा वही दूसरी ओर गांव भी तरक्की के लिए सक्षम होगा।
इस अवसर पर सरपंच अश्वनी यादव ,जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर ,पूर्व सरपंच दुष्यंत देशमुख ,उपसरपंच राजकुमार यादव, पंच सुनील साहू ,ठाकुर राम साहू ,अहिल्या निर्मलकर ,मंजू यादव ,रूपसिंह देशमुख ,भानुप्रताप देशमुख ,केजुराम पटेल ,हरिचंद ,नेतराम देशमुख ,कुमार कलिहरे, यादव समाज के अध्यक्ष बिशरू यादव ,जनक यादव,बलराम यादव,राजीव युवा मितान के संजय देशमुख ,कुलेश्वर हरमुख ,केशव ,बोधन ,सेवानिवृत्त शिक्षक धनकर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।