जुब्लजाना . स्लोवेनिया के मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार नतासा पिर्क मुसर को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना है। सुश्री मुसर 23 दिसंबर ...
जुब्लजाना . स्लोवेनिया के मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार नतासा पिर्क मुसर को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना है। सुश्री मुसर 23 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेगी।
रविवार को लगभग 98 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद प्रारंभिक परिणामों के अनुसार सुश्री मुसर को 54 प्रतिशत वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एंज लोगर को 46 प्रतिशत वोट मिले।
पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में सात उम्मीदवारों में से लोगर को सबसे ज्यादा वोट मिले थे और सुश्री मुसर दूसरे स्थान पर थी।
सुश्री मुसर (54) एक वकील, पूर्व पत्रकार और पूर्व राष्ट्रीय सूचना आयुक्त हैं।