बाबा नानक जी के सिद्धांत अनुसार आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता -हिंदू ,मुस्लिम सिख, ईसाई सभी ने एक साथ मिलकर बाबा नानक जी के गुरु पर्...
बाबा नानक जी के सिद्धांत अनुसार आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता -हिंदू ,मुस्लिम सिख, ईसाई सभी ने एक साथ मिलकर बाबा नानक जी के गुरु पर्व के मद्देनजर निकाले गए नगर कीर्तन का रायपुर में जेल रोड पर स्वागत पंडाल लगा कर स्वागत किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा संगत पर फूलों की वर्षा की गई व समुदाय के पांच प्यारों का आदर्श मान सत्कार किया गया एवं पालकी साहिब को फूल माला भेट की गई साथ ही बाबा नानक जी के सिद्धांत पर लंगर प्रथा अनुसार गुरु संगत को जूस , फल एवं बच्चों के लिए छोटे केक, व पानी पिलाने की सेवा की गई।
आम आदमी पार्टी नेता पलविंदर सिंह पन्नू के नेतृत्व में समुह नानक नाम लेवा संगत को बाबाजी के गुरु पूर्व पर बधाई दी गई और भी साथियों की तरफ से सारी संगत को बधाई दी गई। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल रहे जिसमे विशेष रूप से पलविंदर सिंह पन्नू, अज़ीम खान, विजय झा,डी के माखीजा, वीरेन्द्र पवार, राजाराम सिन्हा, एम एम हैदरी, विकास दास मानिकपुरी, अली हाफिज, पवन सक्सेना, अनुषा जोसेफ, मो कासिम, मो शफ़ीक़, राज शर्मा, संकल्प दुबे, सागर क्षीरसागर, उमेश जंघेल, शंकर सिंह, आर एस ठाकुर, के एस नायडू, मुकेश देवांगन, रघुनाथ यादव, नरेंद्र ठाकुर,प्रसन्ना पड्या, शेखर भारती, महेश उपाध्याय, के अलावा भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।