*सीसीएम महाविद्यालय में 150 चिकित्सा छात्रों को मिलेगा एडमिशन दुर्ग । असल बात न्यूज़।। दुर्ग जिले से बड़ी खबर है। यहां चंदूलाल चंद...
*सीसीएम महाविद्यालय में 150 चिकित्सा छात्रों को मिलेगा एडमिशन
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग जिले से बड़ी खबर है। यहां चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति मिल गई है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग एनआईसी दिल्ली से इसकी अनुमति मिल गई है। वर्तमान में किसी भी जिले में किसी शासकीय मेडिकल कॉलेज का खुलना कितना महत्वपूर्ण है यह आसानी से समझा जा सकता है। दुर्ग जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खुल गया है और अब उसमे नए छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति भी मिल गई है। इसका रास्ता खुल गया है।
राज्य सरकार के द्वारा दुर्ग जिले में निजी चिकित्सा महाविद्यालय अपने नियंत्रण में लेकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खोला गया है। कतिपय नियम तथा शर्तों के चलते अभी इस शासकीय महाविद्यालय में नए बच्चे को एडमिशन देने पर व्यवधान पैदा हो गया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी), दिल्ली से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 150 चिकित्सा छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति मिल गयी है।
इस चिकित्सा महाविद्यालय मे बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी) प्रारम्भ की जा चुकी है और अतिशीघ्र यहाँ आपात कालीन चिकित्सा व भर्ती एवं ऑपरेशन की निःशुल्क सेवाएं प्रारम्भ कर दी की जायेंगी। यह प्रदेश का एक ऐसा चिकित्सा महाविद्यालय हैं जो आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगातार कार्यक्रम और कैंप का आयोजन कर रहा है। इसके तहत विगत एक माह मे इस संस्थान नें कुरुद, ननकट्ठी, जेवरा सिरसा, बैकुंठ धाम, वैशाली नगर, नगपुरा, कचांदुर और कोहका में कई शिविर लगाए जिसमें लगभग 2000 से अधिक मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श मिला व दवाइयाँ भी वितरित की गयीं।