Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


तालपुरी के जूही अर्पाटमेंट के सोसाइटी प्रबंधकों के द्वारा दैनिक आवस्यकताओ की उपेक्षा करने की शिकायत

 *जूही अर्पाटमेंट में लिफ्ट मेंटनेंस की समस्या से जूझ रहे हैं रहवासी मामला पहुंचा जनदर्शन *-आई.टी.आई. और ग्रेजुएट डिग्री के साथ आवेदक पहुंची...

Also Read

 *जूही अर्पाटमेंट में लिफ्ट मेंटनेंस की समस्या से जूझ रहे हैं रहवासी मामला पहुंचा जनदर्शन

*-आई.टी.आई. और ग्रेजुएट डिग्री के साथ आवेदक पहुंची जनदर्शन, प्लेसमेंट कैंप से रोजगार उपलब्ध कराएं-कलेक्टर

*-अनुकंपा नियुक्ति पर गाइड लाइन का हो पालन

*- जनदर्शन में 91 आवेदन प्राप्त हुए


     दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।

 तालपुरी के जूही अर्पाटमेंट के रहवासियों ने सोसायटी प्रबंधन के कामों से असंतुष्ट होकर उनके खिलाफ जिला कलेक्टर के समक्ष जन दर्शन में शिकायत की है। अपनी शिकायत निशानी निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और लिफ्ट जैसे दैनिक आवश्यकता की व्यवस्था को भी नजर अंदाज किया जा रहा है।

 जूही अर्पाटमेंट की  सोसायटी के संचालन को लेकर रहवासी असंतोष जाहिर कर रहे हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि यहांआपाटमेंट में निवासरत प्रत्येक मकान द्वारा 1 हजार रूपए प्रतिमाह बिजली, पानी, सफाई व लिफ्ट मेंटेनेंस के लिए राशि सोसाइटी अध्यक्ष को प्रदान की जाती है। परंतु प्रबंधन संबंधी कार्यों में सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और लिफ्ट जैसे दैनिक आवश्यकता की व्यवस्था को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। 

    जिले को रोजगार हब बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसी का प्रभाव है कि शहर के युवा क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर तालाश रहे हैं। इसी कड़ी में एक आवेदक आज जनदर्शन में उपस्थित हुआ था। जिसके माता-पिता दोनों का ही स्वर्गवास हो गया है। प्रस्तुत आवेदनानुसार उसने कोपा ट्रेड में आई.टी.आई. किया है, इसके साथ ही साथ वह ग्रेजुएट भी है। कलेक्टर ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवेदन रोजगार कार्यालय में प्रेषित किया और संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदक को आने वाले प्लेसमेंट कैंप के बारे में सूचित किया जाए ताकि उसका उज्जवल भविष्य निर्मित हो सके। 

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें आवेदक ने बताया कि उनके पति नगर पालिका निगम भिलाई के क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद में विज्ञान संकाय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हो गई। उनके निधन के पश्चात् आवेदक के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आवेदन किया गया था। जिसपर विभाग द्वारा उत्तराधिकारिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। आवेदक का कथन है कि उत्तराधिकारिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् भी इतना लंबा समय व्यतीत हो जाने पर उसे अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित गाइड लाइन के अनुरूप विधि पूर्ण कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 

जनदर्शन में आज कुल 91 आवेदन आए थे। जिसमें राजस्व, शिक्षा विभाग, सड़क, नाली, चिटफंड कंपनी व राशनकार्ड से संबंधित आवेदन थे।