भिलाई । असल बात न्यूज़।। 74 वे राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के अवसर पर स्वछ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन स्वरूपानन्द महाविद्यालय के एन सी सी...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
74 वे राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के अवसर पर स्वछ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन स्वरूपानन्द महाविद्यालय के एन सी सी कैडेटों द्वारा मनोकामेश्वर मंदिर परिसर एवं तालाब के आस पास के इलाको की सफाई कर की गयी।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डा दीपक शर्मा ने एन सी सी कैडेटों द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा हंसा शुक्ला के द्वारा बताया गया की स्वछता जीवन का बहुत ही आवश्यक अंग है।
एन सी सी प्रभारी अमित कुमार साहू प्राध्यापक सूक्ष्मजीव विज्ञान ने स्वछ भारत अभियान के उदेश्यो के बारे मे बताया एवं कहा कि विकसित समाज का अनुमान स्वछता से लगाया जा सकता है। विकसित समाज एवं स्वछता दोनों एक दूसरे के पूरक है।
एन सी सी कैडेटों हिमांशु, लाकेश, हरीश, ऋषि, पी आकाश, हितेश, विवेक, सुजल, खिलेश्वर, अनिकेत, अंकित,आकाश एवं उपस्थित अन्य कैडेटों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।