Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चखना सेंटर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस की बड़ी टीम गठित कर शुरू की गई है कार्रवाई, पहले कभी नहीं हुई थी ऐसी कार्रवाई जिससे बढ़ गया था मनोबल

  दुर्ग,भिलाई । असल बात न्यूज़।।    00 special crime reporter दुर्ग जिले के चारों दिशाओं में चखना सेंटर के खिलाफ आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई...

Also Read

 दुर्ग,भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

  00 special crime reporter

दुर्ग जिले के चारों दिशाओं में चखना सेंटर के खिलाफ आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से चखना सेंटर्स के संचालकों का दम फूल गया है। हमारी जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी दिशाओ में एक साथ प्लानिंग बनाकर कार्रवाई शुरू की गई है। एक तरफ भिलाई, जामुल, जेवरा सिरसा, नंदिनी तो दूसरी तरफ उतई, अंडा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई अभी निरंतर चलती रहेगी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन चखना सेंटर्स के संचालन के लिए कहीं से क्या कोई अनुमति गई है अथवा नहीं अथवा कि पूरा कारोबार दिनदहाड़े अवैध तरीके से चल रहा है। और इस में प्रतिदिन लाखों का वारा न्यारा हो रहा है।

भिलाई नेहरू नगर बटालियन के पास चखना  सेंटर में सुबह से शाम तक कितनी भीड़ लगी रहती है यह सबको मालूम है। आज पुलिस की टीम यहां पहुंची तो उसे देखकर भीड़ में शामिल लोग भागने लगे।


पुलिस की टीम नंदिनी में चखना सेंटर्स पर कार्रवाई करने पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया।



  चखना सेंटर धमधा में भारी भीड़ के बीच पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है। इसका स्थानीय लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत की जाने की जानकारी मिली है। हर जगह चखना सेंटर के कारण पैदा अव्यवस्था से लोगों में आक्रोश दिख रहा है।

चखना दुकान एवं पीने वालों के ऊपर कार्यवाही एवं पेट्रोलिंग 



दुर्ग जिले के एक कोने में स्थित अंडा थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन के द्वारा चखना दुकान और अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई।





पोटिया के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा आज उतई में  भी चखना दुकान और अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर दारु पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई कार्रवाई की गई।

 दुर्ग शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई चल रही है।

 चौकी जेवरा सिरसा में अवैध चकना सेंटर व वहां पर बैठकर शराब पीने वालो पर कार्यवाही।




जामुल चखना सेंटर में आहता में संगठित रूप से बैठने की   व्यवस्था का दृश्य नीचे। पुलिस प्रशासन की टीम जामुल में जब चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची  तो वहां भारी भीड़ मिली है।