भिलाई । असल बात न्यूज़।। यहां निगम क्षेत्रों में सफाई की बदहाल हालत और जगह-जगह संक्रामक बीमारियों के फैलने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा र...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
यहां निगम क्षेत्रों में सफाई की बदहाल हालत और जगह-जगह संक्रामक बीमारियों के फैलने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से वे भी आंदोलन पर बैठे हुए हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल आज जब नगर निगम परिसर में स्थित तहसील उप कार्यालय पहुंचे तो सफाई कर्मचारियों ने उनसे वेतन दिलाने का आग्रह किया।इस पर सांसद श्री बघेल ने करैक्टर से तुरंत बात की है और कहा है कि सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना चाहिए।
भिलाई निगम में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने सांसद विजय बघेल को वहां बताया है कि निगम में सफाई के नाम पर और जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है और उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। हड़ताल करने के बाद नियमित सफाई कर्मचारियों को वेतन दिया गया लेकिन उन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। बच्चों के स्कूल की फीस तक इससे वे समय पर नहीं जमा कर पा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की व्यथा को देखते हुए सांसद श्री बघेल ने जिले के कलेक्टर से तत्काल मोबाइल पर बातचीत की और सब सफाई कर्मचारियों को हमेशा समय पर वेतन दिलाना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार का यह बहाना नहीं चलेगा कि निगम से उसे पैसा नहीं मिला है उसे काम लेने के बाद सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन देना होगा