रायपुर । असल बात न्यूज़।। पुलिस विभाग में आज बड़ी विभागीय पदोन्नति होने की संभावना है। यह पदोन्नति हुई तो इसमें कई टीआई डीएसपी बन जाएंगे...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
पुलिस विभाग में आज बड़ी विभागीय पदोन्नति होने की संभावना है। यह पदोन्नति हुई तो इसमें कई टीआई डीएसपी बन जाएंगे। अंदर के सूत्रों की खबर है कि कम से कम 17 टीआई डीएसपी बन सकते हैं। इसमें दुर्ग जिले के भी कई टीआई का नाम शामिल होने की जानकारी मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में नगर निरीक्षकों की पदोन्नति का मामला लंबे बरसों से चलता आ रहा है। डीपीसी की प्रक्रिया बार-बार होकर टल जाती है। अब जानकारी मिली है कि डीपीसी की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। उसके बाद उसकी कभी भी सूची जारी हो सकती है।
डीपीसी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से मंत्रालय में नगर निरीक्षकों की भीड़ भी दिखने लगी है। यहां पदोन्नति को लेकर काफी गहमागहमी भी दिख रही है। बताया जा रहा है कि राज्य के गृह मंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है तब जाकर यह फाइल आगे बढ़ी है। डीपीसी हो जाने के बाद वरिष्ठता के आधार पर नगर निरीक्षक, डीएसपी बन सकेंगे।
हमारे पास जो खबर है उसके अनुसार अभी 17 टीआई नगर निरीक्षक डीएसपी बन सकते हैं। इसके साथ बटालियन में जो सी सी रैंक के अधिकारी हैं जिनकी विभागीय पदोन्नति लंबे समय से लंबित है वह भी असिस्टेंट कमांडर बनने जा रहे हैं। सी सी रैंक के अधिकारियों की संख्या 10 के आसपास बताई जा रही है।